झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक (डीआईजी ) ने सपरिवार श्री अम्बे माताजी मंदिर में लगाई धोक
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक (डीआईजी ) ने सपरिवार श्री अम्बे माताजी मंदिर में लगाई धोक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के अणगासार रोड़ स्थित वार्ड नंबर 5 में श्री अम्बे माताजी मंदिर में चेत्र नवरात्रो में अष्टमी के दिन सांयकल को झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक से प्रमोशन हुए डीआईजी रेंक शरद चौधरी ने अपने परिवार के साथ माता रानी की आरती कर माता रानी के धोक लगाई और शहर में अमन शांति की कामना की इस अवसर पर श्री अम्बे माताजी मंदिर में कार्यरत गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे एवं सभी ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक से डीआईजी रेंक मिलने पर उनको बधाई प्रेषित की और उनका आभार जताया की उनके नेतृत्व में शहर में शांति और क़ानून व्यवस्था सुनियमित रूप से सुचारु हैं!