[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुठानियां के श्री देवीमाई मंदिर के ट्रस्टियो में विवाद, मामला पहुंचा थाने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

कुठानियां के श्री देवीमाई मंदिर के ट्रस्टियो में विवाद, मामला पहुंचा थाने

कुठानियां के श्री देवीमाई मंदिर के ट्रस्टियो में विवाद, मामला पहुंचा थाने

तातीजा/सिंघाना : तातीजावाली देई माई के नाम से प्रसिद्ध कुठानियां स्थित श्री देईमाई ट्रस्टियों के बीच शुरू हुआ विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष व महंत सुमेर सिंह भाटी ने सिंघाना थाने में कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सहित पांच सात अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने व ट्रस्ट की रकम में हेराफेरी कर रुपयों का गबन करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया की कुठानिया की श्री देईमाई ट्रस्ट के महंत व मुख्य प्रन्यासी सुमेर सिंह भाटी पुत्र मंगेज सिंह निवासी कुठानियां ने रिपोर्ट दी है कि नरेंद्र सिंह भाटी ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष है तथा लक्ष्मण सिंह सचिव के पद पर काबिज हैं।

नरेंद्र सिंह भाटी ने कोषाध्यक्ष पद पर रहने के दौरान सचिव के साथ मिलकर ट्रस्ट के रुपयों का गबन कर लिया। जिसमें शामिल नरेंद्र सिंह भाटी अन्यों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनना चाहता है। उसने मुझे तीन-चार बार मारपीट करके घर से भी बाहर निकाल दिया है एवं मेरे मकान पर भी कब्जा कर लिया है। कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए मनमानी से पूरे ट्रस्ट पर वह कब्जा जमाना चाहता है। उसने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कई बार ट्रस्ट के बैंक खाता से लाखों रुपए निकलवाए हैं।

मंदिर पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए का चढ़ावा आता है तथा मंदिर में श्रद्धालुओं से जबरन दान चढ़ाने का दबाव बनाकर रुपयों का गबन करते हैं। आपत्ति करने पर नरेंद्र व इसके साथी नाराज होकर परिवादी के साथ मारपीट तथा धक्का मुक्की करते हैं। मंदिर में मैँ 55 साल से आरती करता आ रहा हूं। जब मैं मंदिर में आरती करने के लिए गया तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान व रुपए, पत्नी के गहने, कपड़े चोरी करने की नीयत से निकाल कर ले गए। मारपीट की वजह से पति-पत्नी मंदिर में आकर रहने लगे तो वहां पर भी आकर मारपीट कर हमें मंदिर से भी बाहर निकाल दिया गया।

 इनके खिलाफ दर्ज करवाया मामला 

महंत ने कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह, आशीष पुत्र गुलाब सिंह, राजेंद्र पुत्र सुरेश बागड़ी, विकास पुत्र लीलाधर, विजय पुत्र गुरुदयाल व अन्य के खिलाफ मारपीट करने व ट्रस्ट के रुपए में हेरा फेरी करने शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर की प्रसिद्ध की वजह से मंदिर में आता है करोड़ों रुपए का चढ़ावा

श्री देई में मंदिर को गूंगी माई के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व समेत देश के कौने-कौने से छोटे बच्चों की जात जडूले करने के लिए पहुंचते हैं। साल में दो बार बच्चों की जात लगाने के लिए श्रद्धालु आते हैं। हालांकि प्रतिदिन श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ रहती है। जहां पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। 2015 में ट्रस्ट बनने से पहले आखरी बोली ग्राम पंचायत की ओर से 60 लाख रुपए प्रतिवर्ष के लिए छोड़ी गई थी जिसको भी आज करीब 10 वर्ष हो चुके हैं। अब तो चढ़ावा करोड़ों रुपए से भी ऊपर आता है। इन रुपए की हेरा फेरी के लिए ही ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य आपस में झगड़ा कर रहे हैं।

इनका कहना है

कुठानियां की श्री देई माई मंदिर ट्रस्ट के महंत सुमेर सिंह ने कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी व अन्य के खिलाफ मारपीट कर चोरी करने और ट्रस्ट की रकम में हेर फेर करने की रिपोर्ट दी है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

राम सिंह यादव, थानाधिकारी सिंघाना

Related Articles