[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुष्‍कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे की धमकी देकर 40 लाख रूपये की मांग करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

दुष्‍कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे की धमकी देकर 40 लाख रूपये की मांग करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

दुष्‍कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे की धमकी देकर 40 लाख रूपये की मांग करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

बबाई : खेतड़ी के बबाई में एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश चंद के अनुसार, 10 जनवरी को शाम 7 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में एक महिला 5-6 लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंची। महिला ने पीड़ित से 40 लाख रुपए की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके बेटे को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देंगे।

आरोपी महिला ने पीड़ित को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि अगर अगले दिन शाम तक पैसे नहीं मिले तो उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवा देंगे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने पहले भी आमेर, जयपुर और रतनगढ़ में कई लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए हैं।

पुलिस ने रतनपुरा चुरू की रहने वाली अमरजीत कौर उर्फ जसवीर और खेतड़ी के वार्ड 22 निवासी कन्हैयालाल उर्फ बादशाह सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल गिरीराज सिंह और राजेंद्र कुमार शामिल थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Articles