रामनवमी के मद्देनज़र खेतड़ी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद, शांति से मनाने की अपील
रामनवमी के मद्देनज़र खेतड़ी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद, शांति से मनाने की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : रामनवमी के उत्सव को देखते हुए खेतड़ी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ और एसआई कैलाश टुंडवाल के नेतृत्व में प्रशासन ने पैदल परेड की और खेतड़ी के मुख्य मार्ग पर ड्रोन फोटोग्राफी की गई। इस दौरान प्रशासन ने शांति से रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की और अवांछित तत्वों को संदेश दिया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की जाएगी बर्दाश्त। कल खेतड़ी में भगवा रैली और भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जांगिड़ ने आमजन से कहा कि पूरी तरह शांति से रामनवमी का त्यौहार मनाएं।