ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ से बचा पिलानी का मार्केट:रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर राख
ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ से बचा पिलानी का मार्केट:रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर राख

पिलानी : पिलानी के मुख्य बाजार में स्थित न्यू श्याम मार्केट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित पूजा फैशन शॉप नामक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। रात करीब 11 बजे मुख्य बाजार में मौजूद ऑटो चालक विनोद कुमार ने कॉम्प्लेक्स से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरन्त कॉम्प्लेक्स के ही एक दुकानदार संजय गुप्ता को उनके घर जाकर इसकी सूचना दी। संजय गुप्ता ने इसके बाद अन्य व्यापारियों को इसके बारे में बताया।

सभी व्यापारी मौके पर पहुंचे तब पता लगा कि धुआं पूजा फैशन शॉप से निकल रहा था। तुरन्त ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद पिलानी, विद्या विहार और चिड़ावा नगरपालिका की दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 3 बजे आग पर काबू पाया गया।
पिलानी थाने से पुलिसकर्मी होशियार सिंह, सत्यनारायण और अन्य जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए दमकल टीमों को राहत कार्य में मदद की। पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा को भी मौके से लगातार स्थिति की जानकारी दी जाती रही।

पूजा फैशन शॉप के मालिक संजय स्वामी के अनुसार घटना के समय दुकान बंद थी। दुकान में रखा करीब 15 लाख रुपए से अधिक का रेडीमेड कपड़ों का स्टॉक पूरी तरह जल गया। समय पर कार्रवाई से आसपास की दुकानों को बड़े नुकसान से बचा लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।