चूरू के अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का डिजाइन गलत:सांसद कस्वां ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, कहा- फोरलेन की जगह आधा टू-लेन बना दिया
चूरू के अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का डिजाइन गलत:सांसद कस्वां ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, कहा- फोरलेन की जगह आधा टू-लेन बना दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया है। यह प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की साझेदारी में बन रहा है। इसमें रेलवे की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सांसद ने बताया कि ओवरब्रिज का डिजाइन नियमों के विपरीत बदला गया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद फोरलेन की जगह आधा हिस्सा टू-लेन कर दिया गया है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
पंखा सर्किल से आने वाले यातायात को सीधे ओवरब्रिज से नहीं जोड़ा गया है। वाहनों को संकरे रास्ते से घूमकर जाना होगा। कस्वां ने कहा कि पंखा सर्किल से सीधी एंट्री जरूरी है। रतननगर ओवरब्रिज और अग्रसेन नगर ओवरब्रिज के बीच सिर्फ 50 मीटर की दूरी है। दोनों को एलिवेटेड करके जोड़ा जाना चाहिए। इससे बार-बार उतरने-चढ़ने की समस्या से बचा जा सकेगा।
सांसद ने फरवरी में जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया था। चीफ इंजीनियर ब्रिज ने मौके का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में कमियों को स्वीकार भी किया है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार इस विषय में तुरंत संज्ञान ले और राज्य सरकार को निर्देशित करे कि चूरू शहर में निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवरब्रिज की डिजायनिंग संबंधित खामियों को दूर करे ताकि जनहित में लग रहे बजट का सदुपयोग हो सके।