एचसीएल डायरेक्टर खदान ने केसीसी रेस्क्यू टीम का किया सम्मान, कोलिहान खदान में घायलों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम का रहा मुख्य योगदान
एचसीएल डायरेक्टर खदान ने केसीसी रेस्क्यू टीम का किया सम्मान, कोलिहान खदान में घायलों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम का रहा मुख्य योगदान

खेतड़ीनगर : केसीसी के कॉपर क्लब में बुधवार देर शाम को केसीसी प्रोजक्ट की रेस्क्यू टीम का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य एचसीएल डायरेक्टर (ऑपरेशन) एवं अतिरिक्त कार्यभार डायरेक्टर (माइंनिग) डा. संजीव कुमार सिन्हा थे। अध्यक्षता केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एस शिवदर्शी, संजू सी सेम, एस गुहा, डा. सुजिता, वीके इंद्रा, एसएम अली, विपिन शर्मा, विकास मौजूद थे। सम्मान समारोह के दौरान कोलिहान खदान में 14 मई 2024 को हुए हादसे में केसीसी प्रोजेक्ट की रेस्क्यू टीम के योगदान के बारे में टीम के सदस्यों ने घटना का पुरा विवरण समझाते हुए किस प्रकार घायलों को बाहर निकालने में मुख्य भुमिका निभाई।
कॉलकत्ता मुख्यालय से आए विकास कुमार ने बताया कि जैसे ही कोलिहान खदान क हादसे की सूचना एचसीएल सीएमडी संजीव कुमार सिंह को मिली उन्होंने तुरंत प्रभाव से टीकट बना कर सुबह करीब चार बजे कोलिहान खदान पहुंच गए, उन्होंने रास्ते में ही घायलों को किस अस्पताल में उपचार करवाना है वह सब सेट कर दिया। जैसे ही घायलों को बाहर निकाल कर जयपुर ले जाया जा रहा था, सीएमडी घायलों से पहले अस्पताल पहुंच कर कागज कार्यवाही पुरी करवादी जिससे घायलों का उपचार करने में किसी भी प्रकार का समय नही लगे। विकास ने बताया कि जब घायलों के लिए खुन की आवश्यकता हुई तो सबसे पहले सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने खुन दिया। इस संबंध में मुख्य अतिथि डा. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि कोलिहान खदान हादसे में घायल हुए लोग एचसीएल परिवार के सदस्य थे, परिवार का मुखिया होने का हक सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने बहुत अच्छी तरह से निभाया।
उन्होंने कहां कि केसीसी प्रोजक्ट की रेस्क्यू टीम ने भी सराहनिए कार्य किया जिसके कारण आज हम सभी एक साथ बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नही होता। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने बताया कि बीसीसीएल धनबाद में 16 से20 दिसंबर 2024 में आयोजित 53 वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में केसीसी की रेस्क्यू टीम ने वास्तविक बचाव एवं पुनप्राप्ति कार्य में प्रथम, बचाव एवं पुनप्राप्ति व सम्पूर्ण धातु श्रेणी इन दोनों में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर एचसीएल का नाम रोशन किया। अब्दुल तस्लीम आलम ने रेस्क्यू के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अतिथियों ने रेस्क्यू टीम को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनीष गवई, संजय गुर्जर, अरूणव भंडारी, अवशेष छटबार, सुनिल कटेवा, बिनायक साहू, अमित कुमार आदि मौजूद थे।