सीतसर व भीमसर मेले में स्वर्णकार समिति करेगी व्यवस्था
सीतसर व भीमसर मेले में स्वर्णकार समिति करेगी व्यवस्था
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनूं के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी सीतसर व भीमसर बालाजी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के लिए जल-पान व विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी देते हुए समिति सचिव विश्वनाथ तूणगर ने बताया कि 10 व 11 अप्रैल को सीतसर मैन बस स्टैण्ड पर जल-पान (चाय, बिस्किट आदि) व विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था जे.के.एस. ज्वैलर्स एण्ड मैकर एवं मां गायत्री ज्वैलर्स झुंझुनूं के आर्थिक सहयोग से की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ 10 अप्रैल को सुबह सवा 11 बजे किया जाएगा। जिसमें सभी सदस्यों एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति रहेगी।