नवलगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. हरफूल सिंह जाखड़ की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
नवलगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. हरफूल सिंह जाखड़ की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अभिभाषक संघ नवलगढ़ के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. हरफूल सिंह जाखड़ की 8वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कोर्ट परिसर नवलगढ़ में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री हरि हॉस्पिटल नवलगढ़ और वी.के. जेन हॉस्पिटल सीकर की चिकित्सा टीमों ने रक्त संग्रहण किया।
शिविर में कुल 151 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिससे समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह शेखावत, सुधीर (अभियोजन अधिकारी), राजेन्द्र प्रसाद आर्य, महाबीर प्रसाद खीचड़, बजरंग लाल मूंड, शिशपाल कुल्हरी, नेमीचंद जाखड़, विजेन्द्र सिंह दूत, सुभाष चंद्र आर्य, आनंदीलाल सैनी समेत कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, सह सचिव मीनाक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर सैन, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार, श्रवण सिंह नाहरसिंघानी, आशीष बुगालिया, सज्जन चाहर, अशोक जांगिड़, बाबूलाल वर्मा, मुकेश पारिक, सुरेश सैनी, विकास सैनी, अशोक चोबदार, विजेन्द्र जाखड़, राजेन्द्र बेरवाल, तरुण मिन्तर, सुमित शर्मा, अनुराग सोनी, विनोद कुमार घुघरवाल, मुकेश जांगिड़, नरेंद्र चौधरी, विशाल जाखड़, संदीप शर्मा, भरत शर्मा, नितेश भास्कर, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां, पार्षद आरीफ चोहान, महेश नारनोलिया, मुंशी चोबदार, राजेश, लोकेश जांगिड़, दयाराम सैनी, पंकज जांगिड़, सुनील झाझोट, सुरेश कुमार, राकेश कुमार सारश्वत, प्रदीप शर्मा, राधेश्याम सैनी, महेश वर्मा, उम्मेद, राहुल सैनी, विश्वजीत सैनी, जयपाल सिंह, राजकुमार सहित एसीजेएम कोर्ट, ग्राम न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, एसीइएम कोर्ट, तहसील परिसर के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सम्पत सिंह शेखावत और सतवीर जाखड़, दीपेन्द्र सिंह जाखड़, सचिन जाखड़, पुनित जाखड़ ने सभी रक्तदाताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और ऐसे ही समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।