खेतड़ी ब्लॉक उपभोक्ता समिति का गठन
खेतड़ी ब्लॉक उपभोक्ता समिति का गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी उपभोक्ता समिति के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा ने जिला अध्यक्ष प्रभु शरण तिवाडी व संगठन प्रभारी कैप्टन शंकर लाल की अभिशंसा पर खेतड़ी ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा दलोता, गफ्फार खान पपुरना, बसंत राम कालोटा, महासचिव डॉ प्रदीप कुमार सुरोलिया बबाई, सुधीर गुप्ता खेतड़ी, डॉ संदीप कुमार गुर्जर मेहडा गुर्जरवास, कोषाध्यक्ष धर्मपाल यादव शिमला, सहायक कोषाध्यक्ष मनीष यादव ठाठवाड़ी, संगठन मंत्री संजय कुमार जेवरिया रवा, सचिव सीताराम शर्मा त्योंदा, अजय शर्मा, धीरजपुरा, सूबेदार सुखराम रोड़ासर तातीजा, नरेश कुमार खटाना दुधवा, प्रचार प्रसार सचिव डॉ आजाद अहमद खान गोठड़ा खेतड़ी नगर, मीडिया प्रवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा खेतड़ी, महिला प्रभारी डॉ माया मीणा टीबा बसई, सदस्य प्रदीप कुमार माधोगढ़, भानु प्रकाश शर्मा दुधवा, रमेश कुमार शेखावत ककराय को मनोनीत कर कार्य कारणी का गठन किया है।