[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काकोड़ा में खूंखार अज्ञात जानवर ने मारी पांच बकरियां, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा उपाय करने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

काकोड़ा में खूंखार अज्ञात जानवर ने मारी पांच बकरियां, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा उपाय करने की अपील

काकोड़ा में खूंखार अज्ञात जानवर ने मारी पांच बकरियां, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा उपाय करने की अपील

सूरजगढ़ : झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के काकोड़ा गांव में 1-2 अप्रैल की दरमियानी रात को खूंखार अज्ञात जानवरों ने पवन कुमार पुत्र हीरालाल के घर में बने जानवरों के बाड़े में घुसकर पांच बकरियों को मार डाला, पवन कुमार का जीवन यापन पशुपालन पर ही निर्भर है। आवारा व खूंखार जानवरों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों को नुकसान, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि और जल स्रोतों की गंदगी जैसी समस्याओं के चलते ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्र के नागरिकों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों ग्राम पंचायत काकोड़ा के ही एक युवक रमेश पुत्र प्रताप के घर पर भी खूंखार कुत्तों ने हमला किया था लेकिन घरवालों व ग्रामीणों की सजगता से उसके पशुओं की जान बच गई। इसके अलावा कई किसान फसल बर्बाद होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। तालाबों और अन्य जल स्रोतों में भी पशुओं की बढ़ती आवाजाही से पानी प्रदूषित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल की समस्या उत्पन्न हो रही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि

  • आवारा और बेसहारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थलों पर रखा जाए।
  • दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए।
  • प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।
  • पशु पालकों को अपने पशुओं को खुला न छोड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए जाएं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है, ताकि आमजन भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें। प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने से फसलों की रक्षा, सड़क सुरक्षा और जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकेगी।

Related Articles