एनएच-52 पर कार और बाइक की टक्कर:तारानगर के दो युवक गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
एनएच-52 पर कार और बाइक की टक्कर:तारानगर के दो युवक गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती

सादुलपुर : राजस्थान के सादुलपुर में एनएच-52 पर गोस्वामी होटल के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 2 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तारानगर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान राजेश (27) पुत्र अनूप कुमार और नवीन (29) पुत्र महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर सादुलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक दूर जा गिरे।
आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की। एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया है।