[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम पंचायतों को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:चिड़ावा में 6 गांवों के प्रतिनिधियों ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम पंचायतों को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:चिड़ावा में 6 गांवों के प्रतिनिधियों ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायतों को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:चिड़ावा में 6 गांवों के प्रतिनिधियों ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका में छह गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार विरोध किया है। ओजटू, अडूका, सेहीकलां, डालमिया की ढाणी, खेमू की ढाणी और निजामपुरा के प्रतिनिधि बुधवार को नया बस स्टैंड के पास बापू बाजार में एकत्र हुए।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नगरपालिका में शामिल होने से गांवों का विकास प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि ओजटू ग्राम पंचायत का अंतिम छोर नगरपालिका से करीब 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

प्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि इस कदम से ग्राम पंचायत के माध्यम से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रभावित होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के अन्य लाभों से भी वंचित होना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन के बाद सभी जनप्रतिनिधि रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने तहसीलदार कमलदीप पूनिया को ज्ञापन सौंपा। सरपंच फोरम के अध्यक्ष और ओजटू सरपंच एड. विनोद डांगी ने कहा कि सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान उमराव सिंह डांगी, पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, उप सरपंच सत्यवीर लमोरिया समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles