[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उतर मैट्रिक छात्रवृति योजना यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्वघुमन्तु समुदाय-मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में जिले की राजकीय-निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय-राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठयक्रमों में प्रवेशित-अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेब पोर्टल अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्काॅलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाईल एप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से शैक्षणिक सत्रा 2024-25 के लिए आॅनलाईन पेपरलेस छात्रवृति आवेदन पत्र भरने के लिए विभाग द्वारा तिथियां निर्धारित की गई है। विभाग के उप निदेशक डाॅ. पवन पूनियां ने बताया कि शिक्षण संस्थाओ के छात्रवृति पोर्टल परं पंजीयन-नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रेल तथा उतर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाईन ओवदन पत्र पंजीकरण कर आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि-पोर्टल बन्द करने की तिथि 30 अप्रेल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभाग द्वारा आक्षेप पूर्ति का एक ही अवसर दिया गया है। अतः आवेदन करने से पूर्व छात्र-छात्रा अपने परिवार के जनआधार कार्ड में अपना समस्त विवरण यथा जनआधार में परिवार की कुल वार्षिक आय, विद्यार्थी का स्वयं का बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड, विद्यार्थी के स्वयं के मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र का जनआधार में अपडेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें एवं आवेदन के साथ समस्त दस्तावेज आॅरिजनल एवं क्लियर स्कैन कर अपलोड करने के पश्चात ही आवेदन सबमिट करें। यदि ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट होने के कारण छात्र-छात्रा छात्रवृति के लाभ से वंचित रह जाऐंगे।

Related Articles