कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही करें अनुशासन का पालन : बिजेन्द्र सिंह
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने किया केजीबीवि टाइप- 3 व छात्रावास का निरीक्षण, मिड डे मील की जांच की, विद्यार्थियों से संवाद कर दिया कैरियर गाइडेंस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टाईप-3 एवं राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास टाईप-3 का निरीक्षण किया तथा मिड-डे-मील की जांच कर बच्चों से भोजन की गुणवता के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा-कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और कैरियर गाइडेंस दिया।
उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास कौशल विकास का सक्षम आधार है। कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन का पालन करें। विद्यार्थी नियमित अध्ययन को अपनी रूचि बनाएं। बिजेन्द्र सिंह ने मिड डे मील की जांच कर कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को दिये जाने वाले पोषाहार में गुणवता मेंटेन रखें। इसी के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करें।
उन्होंने विद्यालय व छात्रावास में बने छात्र-छात्राओं के लिए बने आवास, रहने की व्यवस्था, दी जाने वाली सुविधाओं, शैक्षणिक गतिविधियों व शौचालय की जानकारी ली। इस दौरान प्रध्यानाध्यपक विमला देवी, कृष्णा कुमारी, निजी सहायक सुरेश कुमार, अनिता, सबनम, तनीजा, सुनिता, सुकेश तथा विनोद उपस्थित रहे।