अप्रेल माह की जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित
अप्रेल माह की जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जन अभियोग निराकरण विभाग में जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जिले में अप्रेल माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 3 अप्रेल को, ब्लाॅक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर (द्वितीय गुरूवार को अवकाश होने के कारण) 9 अप्रेल को तथा जिला स्तरीय जन सुनवाई 17 अप्रेल को आयोजित की जाएगी।