जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अप्रैल को, 24,240 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अप्रैल को, 24,240 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन आगामी 12 अप्रैल को किया जाएगा। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय पर स्थापित कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 24,240 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की तैयारियों के तहत केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों और उप समन्वयकों के लिए प्रशिक्षण सूचना केंद्र सभागार में होगा। केंद्राधीक्षकों व अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से वहीं उप समन्वयकों व पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से होगा ।