सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5 लोग गिरफ्तार:चूरू के लाल घंटाघर के पास से पकड़े गए आरोपी, पुलिस एक्ट 60 के तहत कार्रवाई
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5 लोग गिरफ्तार:चूरू के लाल घंटाघर के पास से पकड़े गए आरोपी, पुलिस एक्ट 60 के तहत कार्रवाई

चूरू : चूरू में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर यातायात में बाधा पहुंचाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने लाल घंटाघर के पास से इन लोगों को हिरासत में लिया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के अनुसार आरोपी सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में घूम रहे थे। इससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। लोगों में डर का माहौल भी बन रहा था।
पुलिस ने पांचों आरोपियों को पुलिस एक्ट की धारा 60 के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में झारिया मोरी के फारूक (35), शिव कॉलोनी के जितेंद्र (34), वार्ड 28 के शौकीन (35), वार्ड 6 के 43 शीशपाल (43) और कड़वासर के मोहनलाल (65) शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दंडनीय अपराध है, इसलिए इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।