चूरू सांसद ने गडकरी से की मुलाकात:राजस्थान में नए हाईवे और धार्मिक कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा
चूरू सांसद ने गडकरी से की मुलाकात:राजस्थान में नए हाईवे और धार्मिक कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान में सड़क विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-703 के निर्माण की मांग की। यह मार्ग हरियाणा के सिरसा से नोहर, साहवा, तारानगर होते हुए चूरू तक जाएगा। इस मार्ग को दो लेन की पक्की सड़क में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है। साथ ही नोहर, साहवा, तारानगर और चूरू में बाइपास बनाने की मांग की गई है।
कस्वां ने दो नए हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा। पहला कॉरिडोर मध्यप्रदेश के गरोठ से श्रीगंगानगर तक जाएगा। दूसरा कॉरिडोर भठिंडा से अजमेर तक प्रस्तावित है। ये कॉरिडोर दिल्ली-मुंबई और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे को जोड़ेंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा गया। यह रींगस से खाटू श्यामजी, जीण माता धाम, सालासर बालाजी और मुकाम धाम होते हुए देशनोक धाम तक जाएगा। सांसद ने एनएच-52 पर नए ओवरब्रिज की स्वीकृति की मांग भी की। साथ ही पहले से स्वीकृत 12 ओवरब्रिज, अंडरब्रिज और वीयूपी-सीयूपी के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का आग्रह किया।