पृथ्वीराज जी महाराज मेले में कुश्ती दंगल:31 हजार की अंतिम कुश्ती में जगन खटुन्दरा विजयी, बाजोर ने दिया 1 लाख का सहयोग
पृथ्वीराज जी महाराज मेले में कुश्ती दंगल:31 हजार की अंतिम कुश्ती में जगन खटुन्दरा विजयी, बाजोर ने दिया 1 लाख का सहयोग
नीमकाथाना : सिरोही कस्बे में आयोजित पृथ्वीराज जी महाराज के मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में अंतिम मुकाबला जगन खटुन्दरा और मनजीत सातोर के बीच 31 हजार रुपए की राशि पर हुआ, जिसमें जगन खटुन्दरा विजयी रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र गैनण ने बताया कि कुश्ती दंगल सुबह से देर शाम तक चला। इस दौरान पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों की कुश्तियां आयोजित की गईं। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सरपंच जयप्रकाश कस्वा के अनुसार, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने मेले में 1 लाख रुपए का सहयोग दिया। गुढ़ा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष संपत बेनीवाल और बहादुर रोलाण ने 51-51 हजार रुपए का योगदान दिया। मेले में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से हजारों भक्त पहुंचे। सभी ने पृथ्वीराज जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। मंदिर में जात-जडूले उतारे गए। भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में वीरांगना कविता समोता, पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, भगवान सहाय कस्बा, पूर्व सरपंच जयदयाल शर्मा, बनवारी लाल यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।