[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा:1100 महिलाएं एक ही परिधान पहनकर कलश यात्रा में होंगी शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा:1100 महिलाएं एक ही परिधान पहनकर कलश यात्रा में होंगी शामिल

सीकर में रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा:1100 महिलाएं एक ही परिधान पहनकर कलश यात्रा में होंगी शामिल

सीकर : बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट की ओर से सीकर में रामनवमी की पूर्व संध्या पर 5 अप्रैल को शाम 4:30 बजे से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 6 अप्रैल रामनवमी के दिन भव्य श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

1100 महिलाएं कलश लेकर चलेंगीं

बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट के घनश्याम प्रसाद अग्रवाल, सीए सुनील मोर, सुरेश अग्रवाल एवं राधेश्याम मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में 1100 महिलाएं एक ही तरह की साड़ी, कलश लेकर व पुरुष एक ही तरह का साफा बांधकर चलेंगे। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंट, घोडे, हाथी बैंड, बाजे व आकर्षक सांस्कृतिक झांकियां भी होंगी। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल होंगे।

शोभायात्रा श्रीराम मंदिर सोभासरिया विश्राम भवन से रवाना होकर तापडिया बगीची, स्टेशन रोड, जाटिया बाजार होते हुए श्री रघुनाथ जी मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर एवं वहां से श्रीगणेश मंदिर होकर बजाज रोड़ होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर लौटेगी। शोभायात्रा में बैंड कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

जानकी वल्लभ मंदिर में पोस्टर का विमोचन करते हुए।
जानकी वल्लभ मंदिर में पोस्टर का विमोचन करते हुए।

जानकी वल्लभ मंदिर में होगा रामनवमी महोत्सव

सीकर के नानी गेट स्थित सिद्धपीठ श्री जानकी वल्लभ मंदिर में 303 रामनवमी महोत्सव 6 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा। मंदिर मे पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन मगलवार को मंदिर के महंत मधुसूदनाचार्य महाराज ने किया।

Related Articles