कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को दी श्रद्धांजलि:11 पंचायतों की कार्यकारिणी गठित हुई, शिवपाल गौरसी बने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष
कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को दी श्रद्धांजलि:11 पंचायतों की कार्यकारिणी गठित हुई, शिवपाल गौरसी बने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष

नीमकाथाना : नीमकाथाना के बुजीवाला में गुर्जर समाज के नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को श्रद्धांजलि दी गई। गुर्जर बेल्ट की 11 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शिवपाल गौरसी को अध्यक्ष और रामजीलाल गौरसी बुजीवाला को सचिव नियुक्त किया गया। धर्मपाल गुर्जर, धर्मपाल लोमोड सवालपुरा, पूरण भड़ाना भोजमेड, डॉ मोहन लाल और मुकेश चनिजा कालीकाला को उपाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी में राजू चौसला, मुकेश चनिजा, पूरण चनिजा, मालीराम सांवलपुरा और कमलेश कांवर को महासचिव का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा हंसराज चनिजा, प्रकाश रावत, बिरदी चंद, बनवारी चंदेला, शीशराम गौरसी, मायाराम, चौथमल, इंद्राज कांवर, फौजी कांवर, कानाराम, राजेश तंवर, चिमन बढ़ाना, विक्रम और डॉ ओमप्रकाश गौरसी को सचिव नियुक्त किया गया।