[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में अब होगी नई यातायात व्यवस्था:21 अप्रैल से नए बस स्टैंड पर चलेंगी बसें, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में अब होगी नई यातायात व्यवस्था:21 अप्रैल से नए बस स्टैंड पर चलेंगी बसें, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद

सुजानगढ़ में अब होगी नई यातायात व्यवस्था:21 अप्रैल से नए बस स्टैंड पर चलेंगी बसें, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में 21 अप्रैल से नई यातायात व्यवस्था लागू होगी। एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। चूरू जिला कलेक्टर के आदेश पर नो पार्किंग जोन और पार्किंग जोन की नई व्यवस्था को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

नई व्यवस्था के तहत सभी सवारी बसें अशोक स्तंभ तिराहे तक आएंगी। इसके बाद छापर रोड होते हुए डीएसपी कार्यालय तक जाएंगी। अशोक स्तंभ से रेलवे स्टेशन पुराने बस स्टैंड की तरफ सवारी बसों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर में लोडेड वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया जाएगा।

एसडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व डीटीओ के अधिकारियों को बोबासर पुलिया, सुजला तिराहा और गुलेरिया तिराहे पर भारी वाहन प्रतिबंध के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने नया बस स्टैंड शुरू होने पर ऑटो चालकों से किराया नहीं बढ़ाने की अपील की है। ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला ने इसकी सहमति दी है।

बैठक में भोजलाई चौराहे के पास नया ऑटो स्टैंड विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस अहम बैठक में डीटीओ बजरंगलाल, इंस्पेक्टर राजेश स्वामी, तहसीलदार राजुदेवी बुनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles