एस एम एस लिमिटेड ने CSR योजनान्तर्गत खेतड़ी नगर राजकीय विद्यालय को 22 पंखे भेंट किये
एस एम एस लिमिटेड ने CSR योजनान्तर्गत खेतड़ी नगर राजकीय विद्यालय को 22 पंखे भेंट किये

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशीप में मंगलवार को एस एम एस लिमिटेड (नागपुर) खेतड़ी कॉपर माइन्स के सीनीयर जीएम चेतन कुमार जैन द्वारा CSR योजनान्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेतड़ी नगर के प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द दोचानिया को समाज सेवी हरिराम गुर्जर द्वारा प्रेरित होकर 22 पंखे भेंट किये गए।
प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द दोचानिया द्वारा चेतन कुमार जैन सीनियर जनरल मेनेजर एवं समाज सेवी हरिराम गुर्जर का इस अवसर पर साफा व माला पहनाकर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एसएमएस कंपनी से जनरल मैनेजर चेतन कुमार जैन ने बताया कि कंपनी की सीएसआर योजना के अंतर्गत यह पंखे विद्यालय परिवार को भेंट किए गए हैं विद्यालय परिवार को भविष्य में किसी और चीज की जरूरत होगी तो उसकी भी सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधानाचार्य दोचानिया ने बताया कि यह विद्यालय कल की स्थापना वर्ष से ही चला है समय के साथ-साथ यहां की सभी फैसिलिटी कम होगी हो चुकी है उसी कड़ी विद्यालय के पंखे 1970 के लगे थे जो की खराब हो चुके थे और कुछ दिनों पहले विद्यालय भवन में चोरी भी हो चुकी है, हमारे निवेदन को एसएमएस कम्पनी ने समझा, पूरा विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता हैं।
समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने एसएमएस कंपनी का आभार व्यक्त किया और उनको कहा की विद्यालय परिवार आपका ऋणी रहेगा। आगे गर्मी का मौसम आ रहा है आपके द्वारा दिए गए पंखे बच्चों को गर्मी से बचाएंगे ओर पढ़ाई सही तरीके से हो सकेगी।
इस अवसर पर चेतन कुमार जैन सीनियर जनरल मेनेजर एवं समाज सेवी हरिराम गुर्जर, श्यामलाल चोपडा (AGM, HR SMS) रामावतार भाटी (DGM HR SMS) सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।