[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जैन धर्म मानवता का धर्म हैं जो हर प्राणी और जीव मात्र के कल्याण के लिए सोचता हैं 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जैन धर्म मानवता का धर्म हैं जो हर प्राणी और जीव मात्र के कल्याण के लिए सोचता हैं 

जैन धर्म मानवता का धर्म हैं जो हर प्राणी और जीव मात्र के कल्याण के लिए सोचता हैं 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ जैन धर्म ‌ द्वारा पूरे विश्व में शांति, सामंजस्य और सौहार्द के लिए विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन आगामी 09 अप्रैल 25 को पूरे विश्व के 6000 जगह पर किया जा रहा हैं । इन सभी स्थानों पर सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा ।नवकार महामंत्र गुण प्रधान हैं न की धर्म प्रधान । इस चेतना के लिए चूरू में नवकार कलश रथ यात्रा निकाली गई, जो पूरे राजस्थान प्रदेश से होती हुई आ रही है और विश्व में शांति, सौहार्द, सामंजस्य बढ़े इस भावना को वयक्त कर रही है । इस रथ यात्रा में आज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी व अणुव्रत समिति अध्यक्ष रचना कोठारी ने सक्रिय भूमिका निभाई व रथ यात्रा तेरापंथ भवन से सच्चिया माता मंदिर तक इस संदेश को प्रेषित करते हुए चली। इस नवकार कलश रथ यात्रा में महावीर लखेरा, मुस्कान कोठारी, हेमराज कोठारी, शुभकरण कोठारी उमराव कोठारी नानू सिंघी राजश्री सिंघी उर्मिला कोठारी, मुन्नी देवी डागा, छतर सिंह डागा, प्रवीण बेद, संजय बरडिया, सुरेंद्र कोठारी, विकास बेद, चैनरूप बेद, आदि सभी लोगों ने हिस्सा लिया। आप श्री से अनुरोध हैं की इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देवे और आगामी 09 अप्रैल 20 25 को चूरु क्षेत्र में नवकार महामंत्र के आयोजन मैं शामिल होकर इस दिन को ऐतिहासिक बनाएं ।

Related Articles