इंसानियत एकता सेवा समिति ने 115 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित कीये
इंसानियत एकता सेवा समिति ने 115 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित कीये
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से रमजान व ईद के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। इस मौके पर समिति संस्थापक करामत खान ने बताया कि ज़रूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से 115 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। खान ने बताया कि इस राशन किट वितरण कार्य में रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर शौकत अली खान, डॉ इदरीस खान गौड़, हिदायत खान , रिटायर्ड एएसपी मोहम्मद अयूब खान, जावेद खान, शाहरुख़ खान आसलसर, प्रिंसिपल सलीम खान, अध्यापक वसीम अली, आमीन खान, असलम खान, जाकिर खान, मोहम्मद सलमान, आरिफ खान, डॉ अमजद खान, डॉ गफार खान, डॉ अखतर खान, हारून गुर्जर, यूनुस अली भाटी, हसन खान, बिलाल खान लक्की, यूनुस खान जोजो, मुबारक खान आदि ने सहयोग किया। समिति अध्यक्ष अकबर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।