गुढ़ा मे आज होगा गणगौर का विशाल मेला
गुढ़ा मे आज होगा गणगौर का विशाल मेला
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत
गुढ़ागौड़जी : हर वर्ष की भाति गुढ़ा गौरजी में गणगौर का विशाल मेला का आयोजन होगा जिसमें गणगौर की सवारी सुभाष सिंह के घर से रुप सिंह पाना , भगवत सिंह पाना ,किशोर सिंह पाना आमलीचोक, बास घूमचकर होते हुए गढ़ी ,पुरोहितों का घर, रामलीला मैदान होते हुआ वापस गंतव्य स्थान पर आएगी जहां पर विभिन्न स्थानों महिलाएं पूजन करके घूमचकर में विशाल मेले का आयोजन होगा। राजपूत समाज के लोगों का यह आहवान है कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हम गणगौर मेले में एकसी ड्रेस पहने जिसमें सर पे केसरिया साफा सफेद शर्ट हो जिससे शाही सवारी लगे और गणगौर त्यौहार को सजोया जा सके।