[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरोल रोड सैनी नगर में शराब के ठेके पर ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पहुंची मौके पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बिरोल रोड सैनी नगर में शराब के ठेके पर ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पहुंची मौके पर

बिरोल रोड सैनी नगर में शराब के ठेके पर ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पहुंची मौके पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बिरोल रोड सैनी नगर में स्थित शराब के ठेके पर ग्रामीणों ने जोरदार आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ठेके के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई और महिलाओं के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। शराब की दुकान 24 घंटे खुली रहने के कारण वहां शराबियों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, ठेके पर शराब पीने वाले लोग दिनभर महिलाओं को गंदे-गंदे इशारे करते हैं, जिससे महिलाएं अपने घरों के बाहर जाने में असहज महसूस करती हैं। इसके अलावा, कुछ लोग तो घरों के पास ही पेशाब भी करते हैं और उन्हें मनाने पर गाली-गलौज करते हैं। ठेकेदार खुद भी धमकाने की कोशिश करता है, जिससे आस-पड़ोस में तनाव का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ठेके से कुछ ही दूरी पर बालाजी का मंदिर स्थित है, जहां पर आने वाली महिलाएं भी परेशान रहती हैं। ग्रामीणों ने इस ठेके को बंद कराने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी सुरक्षा और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस ठेके को बंद किया जाए।

Related Articles