भोड़की गांव की बेटी मैंना मीणा का कमाल राजस्थान पुलिस का लहराया परचम
भोड़की गांव की बेटी मैंना मीणा का कमाल राजस्थान पुलिस का लहराया परचम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत
गुढ़ागौड़जी : कस्बे के निकटवर्ती गांव भोड़की की लाडली बेटी एवं राजस्थान पुलिस में कार्यरत मैना कुमारी मीणा पुत्री शिवचंद मीणा ने कांस्य पदक प्राप्त कर राजस्थान पुलिस के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया है। मैंना कुमारी मीणा वर्ष 2022 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुई थी। मैंना थर्ड आरएसी बीकानेर में कार्यरत है। वर्तमान में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में एथलेटिक्स कोच रामावतार मीना के निर्देशन में अपनी प्रैक्टिस में निरंतरता बनाए हुए हैं। हाल ही में राजस्थान पुलिस की ओर से खेलते हुए गुजरात के गांधीनगर में 24 से 28 मार्च के मध्य आयोजित 72nd ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया है। मैंना कुमारी के परिवार में दो पीढ़ियों से लगातार खेल का वर्चस्व रहा है। उनके पिताजी भी 1980 के दशक में राज्य स्तरीय खिलाड़ी रहे हैं तथा परिवार के अन्य सदस्य भाई-बहन भी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मैंना कुमारी ने बताया कि बचपन से ही मेरी खेल में रुचि थी। कॉलेज में कबड्डी प्लेयर, रनिंग में अव्वल रही और ग्रामीण प्रतियोगिताएं होती थी तो उसमें हर समय भाग लेती थी। मेरा शुरू से ही नेशनल स्तर पर खेलने का सपना था और कठिन मेहनत से मेरा सपना सपना साकार हुआ मुझे राजस्थान पुलिस की ओर से नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिला। यह मेरा पहला प्रयास ही था जिसमें मैंने यह मुकाम हासिल किया। मीणा ने कहा मुझे बेहद खुशी है कि पुलिस आईजीपी किशन सहाय मीणा और आदिवासी श्रीमीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, 3rd आरएसी सीओ सीमा हिंगोनिया, आबकारी विभाग के कमिश्नर प्रकाश चंद्र मीणा, केसी मीणा डायरेक्टर दूरसंचार विभाग, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, सरपंच नेमीचंद जांगिड़, कोच जयराम जैफ, कोच मुकेश मीणा सहित गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने मुझे बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित है।