जीआईएस टैलेंट सर्च-2025 परीक्षा का आयोजन

जसरापुर : जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यालय परिसर में जीआईएस टैलेंट सर्च एंड एडमिशन टेस्ट -25 का आयोजन हुआ । गुढ़ा एज्यूकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल और सचिव डॉक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों के 714 परीक्षार्थियों ने काफी उत्साह के साथ में इस परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निखारने व शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा प्रदान करने के उद्देशय से किया जाता है । प्राचार्य राकेश लांबा ने अपने स्वागत वक्तव्य में परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों व सैकड़ों अभिभावकों का स्वागत और अभिवादन किया तथा परीक्षा में सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृति, प्रमाण-पत्र व पदक से नवाजा जाएगा। निदेशक के.सत्येन्द्र ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के विकल्प व परीक्षाओं में सफल होने के तरीके बता कर प्रेरित किया तथा सभी को बधाई देते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों और ड्राइवर टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उमंग अग्रवाल, महिपाल सिंह, संदीप कुमार, राकेश कुमार, रमेश कुमार व सूबेदार मनीराम सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी और अभिभावक बहुत खुश नजर आए।