भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:सुजानगढ़ में युवाओं ने दी देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियां, भारत माता पूजन के साथ समापन
भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:सुजानगढ़ में युवाओं ने दी देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियां, भारत माता पूजन के साथ समापन

सुजानगढ़ : विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर सुजानगढ़ के भारत माता चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्या भारती संस्था के गाड़ोदिया संकुल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। आयोजकों ने सभी से भारतीय नववर्ष मनाने का आह्वान किया। समारोह का समापन भारत माता के पूजन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में पृथ्वीराज पंवार, केसरी चंद गुर्जर, भैरोदान नाई, सुभाष पारीक और मोहित बोचीवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजेन्द्र पथानिया, हनुमानमल प्रजापत, दीप सिंह भाटी, प्रेमचन्द प्रजापत, भगवंती पारवानी, अंकित, भानीराम प्रजापत और शिवरतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।