मदरसा मुफीदुल इस्लाम में मनाया राजस्थान दिवस
मदरसा के विद्यार्थियों ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के निर्देश पर व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया के आदेशानुसार मदरसा मदरसा मुफीदुल इस्लाम में राजस्थान दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। प्रोग्राम में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर भाग लिया। छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कविताएं व कहानियों का पाठ किया। विद्यार्थियों ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को याद किया। महाराणा प्रताप ओर रानी पद्मिनी जैसे वीर योद्धाओं की कहानियां प्रस्तुत की। छात्राओं ने राजस्थानी पारंपारिक वेशभूषा पहनी। लडकियां घाघरा-ओढनी, पचरंगी और बंधेज में सजी थी। लड़को ने धोती-कुर्ता और साफा पहना। इस अवसर पर मदरसा के शिक्षा अनुदेशक वसीम कुरैशी, फारूक सोलंकी ने राजस्थान के इतिहास, कला-संस्कृति, पुरातत्व धरोहर, लोक परंपरा व लोकदेवता, भोगोलिक विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अब्दुल हमीद खान,फारुक सोलंकी, अकीला बानों, मोहम्मद हारुन कुरैशी, समीरा बानों व रुकसार बानों सहित मदरसा स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।