सादुलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन:मोबाइल और डेटा कनेक्शन की मांगी सुविधा, क्लेक्टर को सीएम और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सादुलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन:मोबाइल और डेटा कनेक्शन की मांगी सुविधा, क्लेक्टर को सीएम और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चूरू : राजस्थान के चूरू जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ ज्ञापन सौंपकर। संघ ने कार्यकर्ताओं को जरूरी डिवाइस उपलब्ध कराने की मांग की है। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सविता धोलिया ने बताया- कार्यकर्ताओं को मोबाइल और उचित डेटा कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस मुद्दे को लेकर संगठन लगातार विभाग से मांग कर रहा है। 18 मार्च 2025 को संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्रीऔर प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा था। संघ का आरोप है कि विभाग कार्यकर्ताओं को संसाधन देने की बजाय कारण बताओ नोटिस भेज रहा है। सविता धोलिया ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर प्रताड़ित करना जारी रखता है, तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री राजस्थान और जिला कलेक्टर चूरू को भी भेजी गई है।