[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक लाख की रिश्वत लेते ACTO और ICTO गिरफ्तार:एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, फर्म को डिफॉल्टर नहीं करने की एवज में मांगी थी राशि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक लाख की रिश्वत लेते ACTO और ICTO गिरफ्तार:एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, फर्म को डिफॉल्टर नहीं करने की एवज में मांगी थी राशि

एक लाख की रिश्वत लेते ACTO और ICTO गिरफ्तार:एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, फर्म को डिफॉल्टर नहीं करने की एवज में मांगी थी राशि

चूरू : चूरू एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रतनगढ़ वाणिज्य कर विभाग में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एसीटीओ महेश कुमार और आईसीटीओ नरेंद्र सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक फर्म को डिफॉल्टर नहीं करने की एवज में यह राशि मांगी थी। एसीबी के डीएसपी शबीर खान ने बताया कि रतनगढ़ की एक फर्म के मालिक ने 26 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। फर्म मालिक ने बताया कि उसकी फर्म 2023-24 से बंद है। एसीटीओ और आईसीटीओ ने फर्म को डिफॉल्टर घोषित नहीं करने और जुर्माना नहीं लगाने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की थी।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। दोनों अधिकारियों से दो लाख रुपए में समझौता हुआ। शुक्रवार को परिवादी एक लाख रुपए लेकर रतनगढ़ वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचा। एसीटीओ महेश कुमार ने रिश्वत की राशि लेकर पास में बैठे आईसीटीओ नरेंद्र सिंह को दी। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। डीएसपी शबीर खान ने बताया कि यह कार्रवाई एसीबी महानिदेशक रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में की गई। कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Related Articles