अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला:दर्जनभर लोग घायल, तीन की हालत गंभीर, सड़क हादसे में हुई थी दोनों युवकों की मौत
अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला:दर्जनभर लोग घायल, तीन की हालत गंभीर, सड़क हादसे में हुई थी दोनों युवकों की मौत

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी के चारावास गांव में शुक्रवार को मृतकों के दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अंतिम संस्कार के दौरान मचा हड़कंप
गांव में अंकित माठ और रवि कुमावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह अंतिम विदाई इतनी भयावह हो जाएगी। जैसे ही मृतकों का दाह संस्कार शुरू हुआ, चिता से निकलने वाले धुएं और आग की लपटों ने पास के पेड़ पर बसे मधुमक्खियों के झुंड को परेशान कर दिया। अचानक मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड हमलावर हो गया और अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों पर टूट पड़ा।
घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर
मधुमक्खियों के हमले से वहां मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए। मधुमक्खियों के डंक से पीड़ित लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
अफरा-तफरी और दहशत का माहौल
मधुमक्खियों के अचानक हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने अपने शरीर को चादर और कपड़ों से ढक लिया, तो कुछ भागकर पास के घरों और खेतों में छिप गए। महिलाएं और बच्चे रोने लगे, जबकि कई बुजुर्गों को इस हमले से गहरा आघात पहुंचा।
सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत
बीती रात चारावास गांव के पास स्थित गौशाला के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में गांव के दो युवकों, अंकित माठ और रवि कुमावत, की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।