[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ दरगाह में इफ्तार:रोजेदारों ने मांगी देश में अमन-चैन की दुआ, समाज के हर वर्ग के लोग हुए शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

नरहड़ दरगाह में इफ्तार:रोजेदारों ने मांगी देश में अमन-चैन की दुआ, समाज के हर वर्ग के लोग हुए शामिल

नरहड़ दरगाह में इफ्तार:रोजेदारों ने मांगी देश में अमन-चैन की दुआ, समाज के हर वर्ग के लोग हुए शामिल

पिलानी : पिलानी की हजरत हाजिब शकरबार बाबा दरगाह में इफ्तार दावत का आयोजन हुआ। दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रोजेदारों ने देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। रमजान के इस पवित्र माह में दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा सेहरी और इफ्तार की विशेष व्यवस्था की गई है। यह सेवा दरगाह की परंपरा और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए की जा रही है।

दरगाह फाउंडेशन के निदेशक और खादिम शाहिद पठान ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। यह नेकी और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि रमजान के रोजे सब्र और आत्मसंयम सिखाते हैं। इससे व्यक्ति को नेक नीयत और इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

इफ्तार में समाजसेवी मधुसूदन मालानी, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, पूर्व सचिव शमीम पठान समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। अमजद पठान, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, इमाम फईम रजा और मैनेजर कल्लू पीरजी भी मौजूद रहे। इसके अलावा मुन्ना जयपुरी, मो. रफीक सुजानगढ, समीर, मो. फैज, सलीम-शहजाद पीरजी, पियूष चतुर्वेदी, लाभचंद जैन, गयास साबरी और राकेश, अशफाक ने भी शिरकत की।

Related Articles