बारां : बिजली ट्रांसफार्मर चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 21 ट्रांसफार्मरों का स्क्रैप, मैजिक और कार जब्त
बारां की अन्ता पुलिस ने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी कर बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। आरोपियों से 2.5 क्विंटल तांबा, 21 ट्रांसफार्मरों के स्क्रैप समेत 1 टाटा मैजिक और 1 कार जब्त की गई है।
बारां : बारां पुलिस के हत्थे चढ़े चढ़े बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी योगेंद्र पांचाल पुत्र कन्हैयालाल (34 वर्ष) निवासी सरदार कॉलोनी और कृष्ण मुरारी वैष्णव पुत्र धन्नालाल (24 वर्ष) निवासी नीलकंठ कॉलोनी हैं। अंता थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल दो गाड़ियों समेत भारी मात्रा में कॉपर, तेल, स्क्रैप और अन्य बिजली के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि जिले में चोरी,नकबजनी, लूट आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन के सुपरविजन ,सीओ तरुण कांत सोमानी के निर्देशन और थानाधिकारी राम लक्ष्मण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुरुवार को बिजली विभाग के बिजली उपकरण और ट्रांसफर चोरी कर बेचने के दो आरोपियों योगेंद्र पांचाल और कृष्ण मुरारी वैष्णव को गिरफ्तार किया गया है।
यह माल किया गया बरामद
ट्रांसफार्मर का ऑयल से भरा हुआ 25 लीटर का ड्रम, 50 पीतल और लोहे के ट्रांसफार्मर बुश, 21 ट्रांसफार्मर के स्क्रेप, विद्युत ट्रांसफार्मर फिल्डो का 2.5 क्विंटल ताबा (कॉपर वायर), इलेक्ट्रोनिक कांटा, 300 मीटर एल्मुनियम कनेक्टर वायर, 21 नग सिंगल पेस, घटना में इस्तेमाल टाटा मैजिक और एक कार को जब्त किया गया है।
एसओएस बारां के सब डिविजन स्टोर कीपर नरोतम सैन से सामान लेना बताया
आरोपी योगेन्द्र पांचाल ने पूछताछ में बताया कि एसओएस बारां के सब डिविजन स्टोर कीपर नरोतम सैन निवासी बिजोरा से उसने ये समान लेना बताया। आरोपियों से घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों और अन्य वारदातो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है। ताकि इस समय बिजली उपकरणों की चोरी में लिप्त सरकारी कर्मचारियों और संविदा कर्मियों की भूमिका का भी पता लगाया जा सके।