किशोरपुरा में 8 सरकारी ट्यूवबेलों का काटा विद्युत कनेक्शन
पुरे गांव में मची पानी की त्राहि त्राहि, विभागों के चक्कर में फंसी विद्युत बिल की राशि, गांव प्यासा, आखिर जिम्मेदार कौन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के किशोरपुरा में बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा एक साथ 8 सरकारी ट्यूबवेलो का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। जिससे पंचायत किशोरपुरा में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। सरकारी ट्यूबवेल ही ग्राम पंचायत किशोरपुरा की जनता के लिए पीने के पानी का स्रोत थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में बांडिया नाला क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आठ ट्यूबवेल पीने के पानी के लिए स्वीकृत किए गए थे। जिनसे किशोरपुरा ग्राम पंचायत में पीने के पानी की सप्लाई की जा रही थी। बुधवार को विद्युत विभाग के कर्मचारीयो द्वारा जल जीवन मिशन योजना से जुड़े आठ ट्यूबवैलों का कनेक्शन एक साथ काट दिया गया। जिससे गांव में पानी के लिए आहाकार मचा हुआ है। विभाग के चक्कर में बिल जमा नहीं होने से पीने के पानी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश की भावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और राजस्थान सरकार से मीडिया के माध्यम से मांग कर कहा है कि शीघ्र ही कनेक्शनों को जोड़कर जल सप्लाई चालू की जाए। अन्यथा मजबूरन बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है
हमारे विभाग द्वारा पीएचईडी विभाग के अधिकारियो तथा जिला परिषद सीईओ को कनेक्शन काटने से पूर्व विद्युत बिल की राशि जमा करवाने के नोटिस दिए जा चुके हैं। परंतु उन्होंने बिल जमा नहीं करवाए। बिल जमा नहीं होने से कनेक्शन काटे गए हैं। फिर भी इस संबंध में मेरे विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करता हूं। – अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग झुंझुनूं
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगे 8 ट्यूबवेल जिसमें विद्युत विभाग का बिल बकाया चल रहा है। जिसे पंचायत के पास कोई फंड नहीं है ।मैंने इस मामले को लेकर उदयपुरवाटी विकास अधिकारी को अवगत करवाया है। शीघ्र ही जिला कलेक्टर महोदय से मिलेंगे । – सरपंच मोहनलाल सैनी ग्राम पंचायत किशोरपुरा

विद्युत विभाग के बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन काटा गया है। हमारे पास ऐसा कोई फंड तथा आदेश नहीं है जिससे बिल जमा करवाने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया जा सके। विद्युत कनेक्शन ग्राम पंचायत के नाम से नहीं होकर जल एवं स्वच्छता समिति के नाम से हैं। हमने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। इस समस्या का समाधान जयपुर से होगा। – विकास अधिकारी उदयपुरवाटी
बोरवेल जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगे हुए हैं। पीएचडी विभाग से इन कनेक्शनों का कोई लेना-देना नहीं है। कनेक्शन ग्राम पंचायत के नाम से हैं। बिल भी ग्राम पंचायत ही जमा करवाए। – अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विभाग झुंझुनू