[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्वास रोगियों के लिए नेबुलाइजर ‌मशीन भेट की राजकीय भरतीया अस्पताल में ‌ प्रेरणा के सौत्र हैं – डॉ पुकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्वास रोगियों के लिए नेबुलाइजर ‌मशीन भेट की राजकीय भरतीया अस्पताल में ‌ प्रेरणा के सौत्र हैं – डॉ पुकार

श्वास रोगियों के लिए नेबुलाइजर ‌मशीन भेट की राजकीय भरतीया अस्पताल में ‌ प्रेरणा के सौत्र हैं - डॉ पुकार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर रमजान के पवित्र महीने में स्वर्गीय नबी बख्श खान गौड़ एवं सुगरा गौड़ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र अयूब खान गौड़ एवं पौत्र एडवोकेट बिलाल खान गौड़ एवं एडवोकेट समीर खान गौड़ ने राजकीय भरतीया अस्पताल में श्वास रोगियों के लिए नेबुलाइजर मशीन भेट की।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एम एम पुकार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एफ एच गोरी, डॉक्टर मुमताज अली, डॉक्टर दीपक सिंह एवं डॉ अरुण वर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ पुकार ने गौड़ परिवार का आभार जताते हुए कहा कि इस परिवार ने अपनी पुरुषार्थ से कमाए हुए पैसे से ये सेवा कार्य किया है जो कि प्रशंसनीय है।पूर्व अधीक्षक डॉ एफ एच गौरी ने आभार जताते हुए कहा कि अयूब खान गौड़ पिछले कई वर्षों से ये नेक कार्य कर रहे हैं जो कि प्रेरणा देने वाला है।अयूब खान गौड़ ने बताया कि उन्हें ये प्रेरणा अपने माता पिता से विरासत में मिली है जिसके तहत वे उनकी याद में ये पुण्य कार्य करते है।

Related Articles