[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के पचलंगी में हंगामा, दो गिरफ्तार:दो कांस्टेबलों से मारपीट का आरोप, थाना प्रभारी की नेम प्लेट तोड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के पचलंगी में हंगामा, दो गिरफ्तार:दो कांस्टेबलों से मारपीट का आरोप, थाना प्रभारी की नेम प्लेट तोड़ी

उदयपुरवाटी के पचलंगी में हंगामा, दो गिरफ्तार:दो कांस्टेबलों से मारपीट का आरोप, थाना प्रभारी की नेम प्लेट तोड़ी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के पचलंगी में दो लोगों ने थाना प्रभारी की कॉलर पकड़कर उनकी नेम प्लेट तोड़ दी और कांस्टेबलों के साथ मारपीट की। घटना मंगलवार की है। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा को वार्ड 12 पचलंगी निवासी केशव कुमार सैन की तरफ से गौतम शर्मा और घनश्याम शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच के लिए कॉन्स्टेबल हरसहाय को दोनों आरोपियों को थाने बुलाने भेजा गया।

कॉन्स्टेबल ने बताया कि आरोपी उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने जांच शुरू की तो गौतम और घनश्याम आवेश में आ गए। दोनों ने थाना प्रभारी की कॉलर पकड़ ली और उनकी नेम प्लेट तोड़ दी।आरोपियों ने कॉन्स्टेबल सवाईसिंह और गुलशन के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मुश्किल से दोनों को काबू किया। फिलहाल दोनों आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने दोनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, कांस्टेबलों से मारपीट और थाना प्रभारी की कॉलर पकड़ने का मुकदमा दर्ज करवाया है। एएसआई लक्षमण सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles