उदयपुरवाटी के स्कूल में क्लासरूम निर्माण विवाद सुलझा:मुख्य स्टेज के पास बनेंगे कमरे, खेल मैदान बचाने की मांग मानी
उदयपुरवाटी के स्कूल में क्लासरूम निर्माण विवाद सुलझा:मुख्य स्टेज के पास बनेंगे कमरे, खेल मैदान बचाने की मांग मानी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एक सरकारी स्कूल में नए कक्षा कक्षों के निर्माण को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को सुलझ गया। समसा की टीम ने स्कूल प्रबंध समिति और स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद मुख्य स्टेज के पास कक्षाओं का निर्माण कराने का निर्णय लिया। केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत स्कूल में छोटे बच्चों के लिए विशेष कक्षों का निर्माण प्रस्तावित था। पहले चयनित स्थल पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि खेल मैदान पहले से छोटा है और नए कक्षों के निर्माण से यह और छोटा हो जाएगा।
प्रिंसिपल सुरेश सैनी की सूचना पर समसा के एईएन राजेश गढ़वाल और जेईएन राजवीर सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। प्रबंध समिति ने मुख्य स्टेज और भवन के बीच की खाली जगह में कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। सभी पक्षों की सहमति से एसडीएमसी में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पार्षद राजेंद्र मारवाल, पिंटू स्वामी, अमित अली कच्छावा, दिनेश सैनी, संदीप सोनी, श्यामलाल कटारिया, जब्बर सिंह शेखावत और माहिर खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।