पूर्व मंत्री ओला के नाम के बोर्ड पर किया पेंट:चिड़ासन गांव की स्कूल के गार्डन में लगे बोर्ड पर किया पेंट, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री ओला के नाम के बोर्ड पर किया पेंट:चिड़ासन गांव की स्कूल के गार्डन में लगे बोर्ड पर किया पेंट, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के नाम वाले बोर्ड पर पेंट कर उसे विकृत करने की घटना सामने आई है। यह घटना चिड़ासन गांव स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में बने उद्यान में लगे बोर्ड को कलर कर उनके नाम को मिटा दिया गया। सामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस कृत्य से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और इस कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह न केवल एक सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला है, बल्कि दिवंगत नेता के प्रति भी अपमानजनक कृत्य है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सुलताना थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है और दोषियों को शीघ्र पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इस उद्यान का उद्घाटन वर्ष 2023 में किया गया था, जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की स्मृति में बनाया गया था। शीशराम ओला का क्षेत्र के विकास में बड़ा योगदान रहा है और वे ग्रामीण जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे। ऐसे में उनके नाम से जुड़े किसी भी सार्वजनिक स्थान को नुकसान पहुंचाने की घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी स्वाभाविक है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस उद्यान की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।