खेतड़ी नगर थाने का दस हजार रूपए का ईनामी आरोपी झब्बर सिंह ऊर्फ जेपी गिरफ्तार, घर में तोड़-फोड़ करने के मामले में चल रहा था फरार
खेतड़ी नगर थाने का दस हजार रूपए का ईनामी आरोपी झब्बर सिंह ऊर्फ जेपी गिरफ्तार, घर में तोड़-फोड़ करने के मामले में चल रहा था फरार
 
		  खेतड़ीनगर : घर में घुस कर खड़ी गाड़ी के शीशे व अन्य सामान तोड़ फोड़ करने के मामले में करीब तीन माह से फरार चल रहा खेतड़ी नगर थाने का दस हजार रूपए का ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि चरण सिंह नगर तन नगंलिसलेदिसिंह निवासी भवानी सिंह पुत्र राजुराम जाट ने रिपोर्ट दी थी कि नरेंद्र पुत्र सुरेश कुमार ने उसकी पिकअप गाडी पर लगे डाले व डीजे सीस्टम को खुर्द-बुर्द करने तथा डीजे वापिस देने की कहने पर आरोपी नरेंद्र एवं उसके साथियों जेपी पुत्र पाबुदान सिह, अनिल पुत्र सुभाष दादरवाल द्वारा रात्री के समय घर में घुसकर मैन गेट में तोडफोड करने मौके पर खडी कार के शीशे तोडने एवं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के संदिग्ध स्थानों पर दबिस दी साथ ही तकनीकी विशलेश्ण के आधार पर आरोपी का पीछा करते हुए सम्भावित स्थानों पर दबीस दी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दस हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की गई। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी ने नेपाल, पटना, आगरा, बीकानेर तथा जयपुर में फरारी काटी। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर के जरीए सूचना मिली की आरोपी फसल कटाई के कारण घर पर आया हुआ था। सूचना पर मौके पर जाकर दबिस देकर नंगलि सलेदी सिंह से दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबुल कर ली। वारदात में लिप्त पाएं जाने पर आरोपी नंगली सलेदी सिंह निवासी झब्बर सिंह ऊर्फ जेपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ चुरू जिला के राजलदेशर थाने में एनडीपीएस एक्ट के प्ररकण में काफी समय से फरार चल रहा है साथ ही जयपुर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एएसआई रमेश, एचसी राजेश, कांस्टेबल मनीष, अमरचन्द, नेमीचन्द, चन्द्रपाल शामिल थे।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887868
 Total views : 1887868



