[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी के खेत में मिला रॉकेट जैसा डिवाइस:पैराशूट के साथ खेत में गिरा, बिट्स पिलानी संस्थान के छात्र का प्रोजेक्ट निकला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी के खेत में मिला रॉकेट जैसा डिवाइस:पैराशूट के साथ खेत में गिरा, बिट्स पिलानी संस्थान के छात्र का प्रोजेक्ट निकला

पिलानी के खेत में मिला रॉकेट जैसा डिवाइस:पैराशूट के साथ खेत में गिरा, बिट्स पिलानी संस्थान के छात्र का प्रोजेक्ट निकला

पिलानी : पिलानी के खेड़ला गांव में एक खेत में रॉकेट जैसा डिवाइस मिलने से सोमवार को हड़कंप मच गया। ये डिवाइस रविवार देर रात महेन्द्र जांगिड़ के खेत में पैराशूट के सहारे गिरा था। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी मालिक को दी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पिलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने कहा- लाल रंग के इस रॉकेट जैसा डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया। डिवाइस पर कोई लेबल या टाइटल नहीं था। वहीं उपरी हिस्से में एक ग्लास कवर के सॉकेट में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट दिखाई दे रहा था।

थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया- घटनास्थल के पास ही डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की आवासीय कॉलोनी है, इसलिए मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने तुरंत डीआरडीओ अधिकारियों और बिट्स पिलानी संस्थान के विशेषज्ञों को सूचित किया।

सोमवार को खेड़ला के खेत में रॉकेट जैसा डिवाइस मिला था। डिवाइस पर कोई लेबल या टाइटल नहीं था।
सोमवार को खेड़ला के खेत में रॉकेट जैसा डिवाइस मिला था। डिवाइस पर कोई लेबल या टाइटल नहीं था।

बिट्स पिलानी के छात्र का प्रोजेक्ट निकला

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह डिवाइस बिट्स पिलानी के एक छात्र के प्रोजेक्ट का हिस्सा था। बिट्स पिलानी के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के थर्ड ईयर स्टूडेंट अभिषेक शेषाद्रि ने इसे अपने प्रोजेक्ट के तहत बिट्स के ग्लाइडिंग क्लब से लॉन्च किया था।

अभिषेक ने बताया- रॉकेट लॉन्चिंग के दौरान अनुमान था कि यह लॉन्च पैड से 10-15 मीटर के दायरे में ही गिरेगा, लेकिन तेज हवा के कारण यह करीब दो किलोमीटर दूर खेड़ला गांव के खेत में जा गिरा।

पुलिस को दी लिखित में जानकारी

घटना के बाद अभिषेक शेषाद्रि ने पिलानी थाने में लिखित में जानकारी दी और रॉकेट को वापस पाने के लिए आवेदन किया। पुलिस ने पुष्टि के बाद रॉकेट छात्र को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और इसे तकनीकी प्रोजेक्ट मानकर कार्रवाई समाप्त कर दी है।

Related Articles