फार्मर रजिस्ट्री केम्प में 225 किसान हुए लाभान्वित
फार्मर रजिस्ट्री केम्प में 225 किसान हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
चिराना : सोमवार से चार दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का शुभारंभ किया गया। नवलगढ़ उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम चिराना में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प 24 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण अपनी खेत या भूमी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शिविर के पहले दिन 225 ग्रामीणों ने अपनी भुमि का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान प्रशासक राजेन्द्र सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी बलबीर सिंह शेखावत, प्रशासक सदस्य मौहम्मद इकबाल शेख, गिरदावरी भागीरथ, पटवारी सुभाष पुरी, टोंक छीलरी पटवारी राजेन्द्र कुमार, पटवारी टोडपुरा महेश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक सतपाल माहिच,सुमन चौधरी, डॉ बलदेव चौहान, विनोद कुमार, प्रियंका मौर्या, ई-मित्र अशोक कुमावत, संजय पाराशर,आनंद सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।