नवलगढ़ में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में 74 रोगियों को मिला लाभ
नवलगढ़ में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में 74 रोगियों को मिला लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जांगिड़ अस्पताल में भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से और शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सहयोग से, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन, अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से 128 वां निःशुल्क दमा, गठिया और मधुमेह रोगों का आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत इंजीनियर भंवरलाल जांगिड़ द्वारा किया गया, जिन्होंने इस अवसर पर कहा कि अलायंस क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे ये शिविर समाज के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने स्वामी कृष्णानंदजी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए।
शिविर में दिल्ली के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जोगेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों ने 74 रोगियों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि शिविर में रोगियों को एक माह की निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयाँ दी जाती हैं, जो गरीबों के लिए सहारा बनती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांगिड़ अस्पताल क्षेत्र का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किए जाते हैं।
शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह और दमा जैसी बीमारियों का इलाज किया गया, और डॉ. जांगिड़ ने कहा कि भारत में मधुमेह का प्रसार तेजी से हो रहा है, और सभी को अपनी रक्त शर्करा की जांच करवानी चाहिए ताकि बीमारी का समय पर इलाज किया जा सके।
इस कार्यक्रम में सह प्रांतपाल रामावतार सबलानिया, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, पंकज शाह, डॉ. मनीष, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. शिखरचंद जैन, सीताराम वर्मा, सज्जन जोशी, टी.एम त्रिपाठी, मनोज रूनला, के के डीडवानिया, शोयब लंगा, नेमीचंद चोबदार, ओमप्रकाश सैन, रामकुमार सिंह राठौड़, रमाकंात सोनी, अशोक पूनिया, गंगाधर मील और जांगिड़ अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे और इस शिविर में अपना सहयोग दिया।