डूमरा में आयोजित हुआ फार्मर रजिस्ट्री कैंप
डूमरा में आयोजित हुआ फार्मर रजिस्ट्री कैंप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत डूमरा में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन प्रशासक बुधराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर किसानों की जमीन से संबंधित पहचान पत्र (आईडी) बनाई गई।
कैंप में ग्राम विकास अधिकारी संध्या, पटवारी प्रवीण कुमार, प्रभारी पंकज कुमारी, भवर सिंह पटवारी, मीनू मीणा, अनूप कुमार (शिक्षा विभाग), मंजू कुमारी, जीतेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के मदनलाल जांगिड़, राकेश महला, राकेश शर्मा, दीपक कुमावत, अनुज महला और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
कैंप के बारे में संजय जांगिड़ ने बताया कि यह कैंप तीन दिन चलेगा। कैंप में किसानों के लिए पहचान पत्र बनाने का कार्य सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी, और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।