[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजनैतिक दलों की सक्रिय भूमिका से मतदाताओं की भागीदारी बढ़े : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजनैतिक दलों की सक्रिय भूमिका से मतदाताओं की भागीदारी बढ़े : सुराणा

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में मतदाता सूची में लिंगानुपात, मतदाता-जनसंख्या अनुपात बढ़ाने व मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त करने को लेकर की चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने सोमवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त करने तथा मतदाता सूची में लिंगानुपात व मतदाता -जनसंख्या अनुपात बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने कहा कि राजनैतिक दलों की सक्रिय भूमिका से विभिन्न निर्वाचन गतिविधियों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़े। राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नवविवाहिताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाएं तथा पात्र व्यक्तियों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकृत करवाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी ने कहा कि बीएलए नियुक्ति करते समय ध्यान रखें कि बीएलए उसी भाग का पंजीकृत मतदाता हो। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी एप्स के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीजेपी के नारायण बेनीवाल, आईएनसी के असलम खोखर, सीपीआईएम से दीपाराम, शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़, अजय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles