आईटीबीपी जवान की पत्नी के साथ साइबर ठगी:लिंक भेजकर खाते से निकाले 98 हजार रुपए, मामला दर्ज
आईटीबीपी जवान की पत्नी के साथ साइबर ठगी:लिंक भेजकर खाते से निकाले 98 हजार रुपए, मामला दर्ज

सिंघाना : सिंघाना में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आईटीबीपी जवान की पत्नी के बैंक खाते से ठगों ने 98 हजार रुपए निकाल लिए। उत्तराखंड में तैनात आईटीबीपी जवान सुबेसिंह के पिता को 8 फरवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने अस्पताल में ईंट मंगवाने के लिए फोन-पे से पैसे भेजने की बात कही। अनपढ़ होने के कारण जवान के पिता ने फोन अपनी पुत्रवधू सरोज को दे दिया।
ठगों ने सरोज से फोन-पे नंबर लेकर एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए दो बार में कुल 98 हजार रुपए निकाल लिए गए। जब सरोज ने पति को पैसे कटने की जानकारी दी, तो उन्होंने ठग के नंबर पर कॉल किया। नंबर बंद मिला। जांच में पता चला कि पैसे अलीगढ़ के एक बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
पीड़ित परिवार ने सिंघाना थाने में शिकायत की। पुलिस ने उन्हें साइबर सेल में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। जवान सुबेसिंह ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हालांकि, अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने पुलिस से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।