[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर में सस्पेंड जेईएन के समर्थन में आया राजपूत समाज:पदाधिकारी बोले- कलेक्टर पर प्रेशर बनाया गया, निलंबन उसका जो लीडर ही नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर में सस्पेंड जेईएन के समर्थन में आया राजपूत समाज:पदाधिकारी बोले- कलेक्टर पर प्रेशर बनाया गया, निलंबन उसका जो लीडर ही नहीं

अजमेर में सस्पेंड जेईएन के समर्थन में आया राजपूत समाज:पदाधिकारी बोले- कलेक्टर पर प्रेशर बनाया गया, निलंबन उसका जो लीडर ही नहीं

अजमेर : अजमेर में एडीए और डॉक्टर विवाद के बीच सस्पेंड किए गए जेईएन को लेकर राजपूत समाज लामबंद हो गया है। समाज के लोग सोमवार को रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और बैरिकेड्स गिरकर विरोध जताया। जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जेईएन को वापस बहाल करने की मांग की है।

आरोप- कलेक्टर पर प्रेशर बनाया गया

राजपूत छात्रावास के अध्यक्ष सुमेर सिंह ने बताया कि जेईएन को सस्पेंड करने के मामले में राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में आज रैली निकालकर जिला कलेक्टर लोक बंधु को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया कि डॉक्टर कुलदीप शर्मा का वह प्लॉट नहीं है। डॉक्टर के द्वारा वहां जाकर सिर्फ फोटो खिंचवाकर लोगों से सिमपैथी ली गई है। बाद में समाज और डॉक्टर को इकट्ठा कर कलेक्टर पर प्रेशर बनाया गया था।

जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जेईएन को वापस बहाल करने की मांग की है।
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जेईएन को वापस बहाल करने की मांग की है।

बोले- जो लीडर नहीं था उसे सस्पेंड किया

इस पूरे घटनाक्रम को डॉक्टर के द्वारा जातिवाद का रूप दिया गया है। इस घटना में जो टीम लीडर नहीं था उसे सस्पेंड किया गया। किसके आदेश पर यह कार्रवाई हुई उसको ढूंढ कर कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन जेईएन को सस्पेंड किया गया जिसका राजपूत समाज विरोध करता है।

मुख्यमंत्री से यही मांग की गई है कि जेईएन के सस्पेंड को वापस बहाल किया जाए। अगर तीन दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो राजपूत समाज के द्वारा धरना देकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

सामूहिक अवकाश कर जताया विरोध

जेईएन को सस्पेंड करने के मामले में अजमेर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को सामूहिक अवकाश रखा गया। कर्मचारियों ने एडीए पर धरना देकर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि नियम अनुसार यह कार्रवाई की गई। जल्द जेईएन को बहाल नहीं किया गया तो एक बड़ा विरोध किया जाएगा।

Related Articles